KL Rahul On World Cup 2023 Tickets: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल वर्ल्ड कप 2023 से पहले टिकट को लेकर काफी परेशान दिखाई दिए. उन्होंने पहले ही साफ कर दिया है कि वो टिकट के लिए किसी को जवाब नहीं देंगे. राहुल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों में भारत की कमान संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे में 5 विकेट से जीत अपने नाम की.
राहुल ने ‘जियोसिनेमा’ से बात करते हुए अपने परिवार वालों और करीबी लोगों को साफ मैसेज दे दिया है कि वो वर्ल्ड कप टिकट के लिए किसी को भी जवाब नहीं देंगे. राहुल ने कहा कि कोई उन्हें इस बारे में मैसेज ना करे. उन्होंने कहा, “अगर कोई मुझे मैच टिकट के लिए मैसेज करता है, तो मैं जवाब नहीं दूंगा. अभिमानी और कठोर नहीं होने की कोशिश कर रहा हूं, बस सिर्फ इससे दूर और गेम पर फोक्स रहना चाहता हूं. यह मैसेज मेरे सभी परिवार वालों और दोस्तों के लिए है. अगर आप मुझे टिकट के लिए मैजेस करने के बारे में सोच रहे हैं, तो कृप्या मत करिए.”
इसके अलावा राहुल ने इस बारे में बताया कि कैसे उन्होंने खुद को बैटिंग और विकेटकीपिंग के लिए तैयार किया. उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मैं टीम में वापसी करूंगा, मुझे बैटिंग और कीपिंग करनी ही होगी. जब मैं सिर्फ बैटिंग करता हूं तो उसके मुकाबले फिजिकल चैलेंज बहुत ज़्यादा होता है. मुझे ये पता था, इसलिए मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया. एक क्रिकेटर के रूप में, हम जानते हैं कि फील्ड पर हमें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और प्रैक्टिस एवं ट्रेनिंग सेशन में हम उसे दोहराने की कोशिश करते हैं.”
इंदौर में राहुल की कप्तानी में खेला जाएगा दूसरा वनडे
गौरतलब है कि राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (28 सितंबर) को खेलेगी. इससे पहले मोहाली में खेले गए मैच में भारत जीत हासिल सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना चुकी है.
ये भी पढ़ें...