KL Rahul's Break: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल वापसी के बेहद करीब हैं. उन्होंने नेट्स में बैटिंग करना शुरू कर दी है. राहुल इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हैं, जहां वे रिहैब क प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं. बल्लेबाज़ की प्रोग्रेस को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज़ में वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. इसी बीच राहुल ने एनसीए से ब्रेक लिया.
भारतीय बल्लेबाज़ ने अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के ज़रिए राहुल ने बताया कि उन्होंने रोज के काम से ब्रेक लिया और परफेक्ट जगह पर लड़कों के साथ वीकेंड पर चिल किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल कुछ दोस्तों के साथ दिख रहे हैं. यहां उन्होंने क्रिकेट भी खेला. राहुल की इस वीडियो फैंस खूब पंसद कर रहे हैं.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 1.5 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं कमेंट के ज़रिए फैंस ने अपने-अपने रिएक्शन दिए. एक यूज़र ने लिखा, “आग लगे चाहें बस्ती में केएल भाई अपनी मस्ती में.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “सूरज दोबारा निकलेगा चैंप केएल.”
आयरलैंड सीरीज़ में हो सकती है वापसी
गौरतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज़ के ज़रिए राहुल की वापसी हो सकती है. हालांकि अभी उनकी फुल फिटनेस और वापसी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. आयरलैंड सीरीज़ के बाद टीम इंडिया को एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप जैसा मेगाटूर्नामेंट खेलना है.
राहुल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच मार्च, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के ज़रिए खेला था. राहुल अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 47 टेस्ट, 54 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 33.44 की औसत से 2642, वनडे में 45.13 की औसत से 1986 और टी20 इंटरनेशनल में 37.75 की औसत एवं 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें...
Watch: अफगानी बल्लेबाज़ को आउट कर नसीम शाह ने की गलत हरकत? वीडियो देख समझे पूरा माजरा