Women's Asia Cup T20 2022 Semi Final: भारतीय महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में थाईलैंड की टीम 74 रन ही बना सकी. भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 42 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने कमाल दिखाया. उन्होंने 3 विकेट झटके. दीप्ति ने 4 ओवरों में महज 7 रन दिए और एक मेडन ओवर भी निकाला.


भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन नट्टाया बूचथम ने बनाए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. जबकि कप्तान नरूमोल चाईवाई ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छूक सका. 


भारत के लिए दीप्ति ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. उन्होंने 4 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी निकाला. राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 ओवरों में महज 10 रन देकर 2 विकेट लिए. रेणुका सिंह ने 2 ओवरों में 6 रन दिए और एक सफलता हासिल की. स्नेह राणा ने 4 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया. शेफाली ने 2 ओवरों में 9 रन देकर एक विकेट लिया. राधा यादव को एक भी विकेट नहीं मिला.


इससे पहले भारत के लिए शेफाली ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन दिए. शेफाली ने इस दौरान 5 चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 36 रन दिए. उनकी इस पारी में 4 चौके लगाए. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 26 गेंदों में 27 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए. पूजा वस्त्राकर ने 13 गेंदों में 17 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 13 रन बनाए.


महिला टी20 एशिया कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुरुवार दोपहर एक बजे से शुरू होगा. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में भारत से होगा. फाइनल मैच 15 अक्टूबर को आयोजित होगा. 


यह भी पढ़ें : Hardik Pandya Video: पांड्या टी20 विश्वकप के लिए ले रहे फील्डिंग की खास ट्रेनिंग, वीडियो में देखें तैयारी