INDW vs AUSW: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत, पढ़ें सांसें रोक देने वाला 'सुपर ओवर' का रोमांच
Indian women vs Australia Women: भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हरा दिया है. इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
![INDW vs AUSW: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत, पढ़ें सांसें रोक देने वाला 'सुपर ओवर' का रोमांच Indian women cricket team defeated Australia in the second T20 match super over INDW vs AUSW: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत, पढ़ें सांसें रोक देने वाला 'सुपर ओवर' का रोमांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/7ced012f6e3bfa35e1e58cba0d4d7b751670780272849428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
INDW vs AUSW 2nd T20: भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इस तरह सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है. दरअसल, इस मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 187 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया को 188 रनों का लक्ष्या मिला था. भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बना पाई. इस तरह दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा. भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर मैच जीतने के लिए 5 रनों की जरूरत थी, लेकिन बल्लेबाद देविका वैद्या महज 4 रन बना सकी.
ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर में टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष बल्लेबाजी करने उतरी. ऋचा घोष ने पहली गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन दूसरी गेंद पर आउट हो गईं. तीसरी गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर सिंगल लेने में कामयाब रही. वहीं, सुपर ओवर में चौथी गेंद पर स्मृति मंधाना ने चौका लगाया, जबकि पांचवी गेंद पर छक्का लगाया. सुपर ओवर में आखिरी गेंद पर स्मृति मंधाना ने शानदार शॉट लगाया, लेकिन गेंद को बाउंड्री पार होने से बचा लिया. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर 3 रन पूरे किए. ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 21 रनों की दरकार थी.
सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को बनाने थे 20 रन
भारतीय टीम के लिए सुपर ओवर में रेणुका सिंह गेंदबाजी करने आईं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए गार्डेनर और हीली बल्लेबाजी करने आई. पहली गेंद चौके के बाद दूसरी गेंद पर महज सिंगल आया. जबकि तीसरी गेंद पर गार्डेनर आउट हो गई. सुपर ओवर की पांचवी गेंद पर हीली ने चौका लगाया. हालांकि, सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर हीली छक्का लगाने में कामयाब रही, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य से दूर रह गई. इस तरह टीम इंडिया ने 3 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)