ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज- साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम अब अपने घर में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. तीन मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. वडोदरा में 12 से 18 मार्च तक होने वाली तीन मैचों की कमान स्टार बल्लेबाज मिताली राज के हाथों में सौंपी गई है.

टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सुकन्या परिदा की वापसी हुई है. सुकन्या नवंबर 2016 के बाद भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रही. हालाकि भारत को तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की कमी खलेगी जो साउथ अफ्रीका दौरे में चोटिल हो गई थी.

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पेटीएम वनडे सीरीज के लिए भारत की महिला टीम का चयन किया है. वडोदरा में होने वाली तीन मैचों की सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप (2017-2020) का हिस्सा होगी.’’

भारतीय महिला टीम का साउथ अफ्रीका का दौरा सफल रहा जिसमें मिताली की अगुआई वाली टीम ने वनडे सीरीज में 2-1 जबकि हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की जीत के साथ दोहरी सफलता हासिल की.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 12 मार्च को होगा जबकि अगले दो मैच 15 और 18 मार्च को खेले जाएंगे. बीसीसीआई की तरफ से कहा गया,‘‘वनडे सीरीज के बाद टी20 ट्राई सीरीज खेली जाएगी और इसके लिए टीम की घोषणा बाद में होगी.’’


भारतीय महिला एकदिवसीय टीम इस प्रकार है:


मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिगेज, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, सुकन्या परिदा, पूजा वस्त्रकार और दीप्ति शर्मा.