IND-W vs BAR-W Cricket Match: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में आज (3 अगस्त) भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) का मुकाबला बारबाडोस (Barbados) से होगा. ग्रुप-बी की इन दोनों टीमों को अब तक एक-एक मुकाबले में जीत और एक-एक मुकाबले में हार मिली है. ऐसे में ग्रुप स्टेज का यह आखिरी मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है. यहां जीत दर्ज करने वाली टीम को ही सेमीफाइनल की टिकट मिलेगी.


ग्रुप-बी में इन दो टीमों के अलावा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें भी मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर है. वह सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं पाकिस्तान दोनों मुकाबले गंवाने के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. ऐसे में इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली एक और टीम आज होने वाले मुकाबले से ही तय होनी है.


भारत का ऐसा रहा है अब तक का सफर
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से गंवा दिया था. हालांकि इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी टक्कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारियां खेली थीं. सबसे दमदार प्रदर्शन तेज गेंदबाज रेणुका सिंह का रहा था. उन्होंने महज 18 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. इसके बाद भारतीय टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को एकतरफा शिकस्त दी थी. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने पाक टीम को महज 99 रन पर ऑलआउट कर दिया था, जवाब में स्मृति मंधाना के अर्धशतक की बदौलत भारत ने आसान जीत दर्ज की थी. 


पाकिस्तान को हरा चुकी है बारबाडोस की टीम
बारबाडोस की महिला टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर चुकी है. बारबाडोस ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टीम महज 64 रन पर ऑलआउट हो गई थी और 9 विकेट से शिकस्त खा बैठी थी.


कब और कहां देखें मैच?
भारत और महिला क्रिकेट टीम का यह अहम मुकाबला रात 10.30 बजे शुरू होगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स और Sony LIV एप पर किया जाएगा.


यह भी पढ़ें..


CWG 2022 Men's Long Jump: श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस ने लगाई लंबी छलांग, फाइनल में पहुंचे दोनों भारतीय खिलाड़ी


Asia Cup 2022 Schedule: लंबे इंतजार के बाद सामने आया एशिया कप का पूरा शेड्यूल, 28 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत