Womens T20 World Cup Semi-Final 2024: इन दिनों खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अब तक खस्ता हालत में दिखाई दी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के चारों मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम को 2 में जीत मिली और 2 गंवाए हैं. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी. बस इस हार के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया. अब टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अगला मुकाबला जीतना जरूरी हो गया. 


बात दरअसल कुछ यूं है कि टीम इंडिया ग्रुप ए में मौजूद है, जिसमें कुल 5 टीमें हैं. सभी टीमों को 4-4 मैच खेलने हैं, जिसके बाद टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. ग्रुप में टॉप पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर रहने वाली श्रीलंका एलिमिनेट हो चुकी है. 


अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जंग है. टीम इंडिया अपने चारों मैच खेल चुकी है. जबकि, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज का अपना-अपना आखिरी मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ आज यानी सोमवार (14 अक्टूबर) को खेलना है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में भारत चाहेगी कि पाकिस्तान की जीत हो.


पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया को होगा फायदा


न्यूजीलैंड के पास 3 मैच खेलने के बाद 4 प्वाइंट्स, जबकि पाकिस्तान के पास 3 मैच खेलने के बाद 2 प्वाइंट्स मौजूद हैं. वहीं टीम इंडिया के पास 4 मैच खेलने के बाद 4 प्वाइंट्स मौजूद हैं. ऐसे में अगर न्यूजीलैंड आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देती है, तो महिला कीवी टीम 6 प्वाइंट्स लेकर सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. 


वहीं अगर पाकिस्तान ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो सेमीफाइनल की रेस में मौजूद तीनों टीमें के प्वाइंट्स बराबर (4-4) हो जाएंगे. फिर इस स्थिति में बेहतर नेट रनरेट वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. मौजूदा वक्त में टीम इंडिया का नेट रनरेट सबसे अच्छा है. इसलिए टीम इंडिया चाहेगी कि पाकिस्तान आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दे. 


 


ये भी पढ़ें...


टीम इंडिया में दोबारा हुई राहुल द्रविड़ की एंट्री? अचानक खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे; हैरान कर देगा वीडियो