भारत की स्टार विकेटकीपर तानिया भाटिया इंग्लैंड दौरे पर चोरी की घटना का शिकार हो गई हैं. तानिया भाटिया (Taniyaa Bhatia) ने दावा किया है कि इंग्लैंड में होटल रूम से उनका कीमती सामान किसी ने चोरी किया है. इस घटना के लिए तानिया भाटिया ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को निशाने पर लिया है. तानिया का आरोप है कि सिक्योरिटी कम होने की वजह होने की वजह से उनके होटल रूम में चोरी हुई.


तानिया भाटिया इंग्लैंड दौरे पर भारत की टी20 और वनडे टीम का हिस्सा थीं. भारत ने 10 सितंबर से 24 सितंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज खेली. सोशल मीडिया के जरिए तानिया ने बताया है कि किसी ने उनके होटल रूम से कैश और ज्वेलरी चोरी की है. 



तानिया भाटिया ने आरोप लगाया कि ईसीबी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बेहद कम सिक्योरिटी मुहैया करवाई थी. तानिया ने ट्वीट कर कहा, ''मैं बेहद निराश और हैरान हूं. मेरे होटल रूम में से किसी ने मेरा बैग चोरी कर लिया है. इस बैग में कैश, कार्ड, घड़ी और ज्वैलरी थी. महिला टीम के लिए खेलते हुए मैं इस होटल रूम में रूकी थी. यहां बेहद असुरक्षा की बात है.''


तानिया ने जताई मामला सुलझने की उम्मीद


तानिया ने मामले की जांच की उम्मीद जताई है. स्टार क्रिकेटर ने कहा, ''मुझे पूरी उम्मीद है कि इस मामले में जल्द से जल्द जांच होगी और मामले को सुलक्षा लिया जाएगा. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को इतनी कम सुरक्षा नहीं रखनी चाहिए. ईसीबी को अपने सिक्योरिटी पार्टनर के साथ इस मामले पर बात करनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि वो इस बात को बेहद गंभीरता के साथ लेंगे.''


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से हालांकि अभी तक इस मामले पर चुप्पी नहीं तोड़ी गई है. वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसके लिए इंग्लैंड का दौरा मिला जुला रहा. टी20 सीरीज में इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन वनडे सीरीज में इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया.


पाकिस्तानी गेंदबाज के खिलाफ शुभमन गिल ने जड़े कमाल के शॉट, वायरल हुआ वीडियो