World Cup में फ्लॉप रही थी भारतीय महिला हॉकी टीम, अब कॉमनवेल्थ गेम्स में कप्तान सविता को है यह उम्मीद
Indian Women's Hockey Team: भारतीय महिला हॉकी टीम सोमवार को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए रवाना हुई. यहां टीम को अपना पहला मुकाबला 29 जुलाई को खेलना है.
Indian Women's Hockey Team in Commonwealth Games: भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team) के लिए हाल ही में खत्म हुआ हॉकी वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं था. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 9वें पायदान पर रही थी. इस खराब प्रदर्शन ने भारतीय टीम की कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) की तैयारियों पर भी सवाल खड़े किए हैं, हालांकि कप्तान सविता पूनिया (Savita Punia) का कहना है कि उनकी टीम अपनी गलतियों को सुधार कर कॉमनवेल्थ गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करेंगी.
सविता ने कहा, 'महिला हॉकी वर्ल्ड कप में बदकिस्मती से हम अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेल पाए लेकिन हम कॉमनवेल्थ में अपनी फॉर्म को बदलने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. हमारे पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है. हम कॉमनवेल्थ गेम्स में एक नई शुरुआत करेंगे. मुझे यकीन है कि हम सर्वश्रेष्ठ टीमों का सामना करने में सक्षम हैं.'
सविता कहती हैं, 'हमें अपने खेल के कुछ हिस्सों में सुधार करने की जरूरत है और हमारा फोकस इन्हीं चीजों को सही करने पर है. मुझे लगता है कि हम अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन लगातार जीतने के लिए हमें अपने खेल की कुछ चीजों को बदलने की जरूरत है.'
29 जुलाई को है पहला मुकाबला
भारतीय महिला टीम हॉकी सोमवार को लंदन के लिए रवाना हुईं. नॉटिंघम में एक कैंप के बाद यह टीम 23 जुलाई को बर्मिंघम पहुंचेगी. यहां 29 जुलाई को भारतीय टीम का पहला मुकाबला घाना से होगा. बता दें कि बर्मिंघम में 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू हो रहे हैं. इन खेलों का समापन 8 अगस्त को होगा.
यह भी पढ़ें..