India Women vs South Africa Women: इन दिनों मेजबान साउथ अफ्रीका, भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया अभी तक इस सीरीज में अजेय है. भारत ने पहले मैच में मेजबानों को 27 से हराया. वहीं दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 56 रन से पीटा. अब टीम इंडिया 27 जनवरी को एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. यह मैच भारत की सलामी बैटर स्मृति मंधाना के लिए खास होगा. क्योंकि वह इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं. 


क्या है डिएंड्रा का रिकॉर्ड


वेस्टइंडीज की तूफानी महिला बैटर डिएंड्रा डॉटिन के नाम टी20 इंटरनेशनल में 2697 रन दर्ज हैं. उन्होंने यह रन बारबाडोस और वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए बनाए. टीम इंडिया की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उनके टी20 रन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 52 रन की दरकार है. स्मृति अब तक टी20 में 2646 रन बना चुकी हैं. अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 52 रन बनाने में सफल रहीं तो डिएंड्रा डॉटिन को पीछे छोड़ देंगी. 


यह रिकॉर्ड बनाने वाली तीसरी बैटर


स्मृति मंधाना टी20 क्रिेकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी बैटर हैं. उन्होंने भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए अब तक 2525 रन बनाए हैं. वैसे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम है. बेट्स ने कीवी टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में पारी का आगाज करते हुए 3402 रन बनाए हैं. इस मामले में इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में ओपनिंग करते हुए 2570 रन बनाए थे. 


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कब-कहां और कैसे देखें?


Tahlia McGrath: ऑस्ट्रेलिया की इस ऑलराउंडर को मिला 'महिला T20I क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड, स्मृति मंधाना समेत इन दिग्गजों को पछाड़ा