INDW vs AUSW 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी भारतीय महिला टीम, देखें शेड्यूल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जाएगा.
INDW vs AUSW 2022, BCCI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens's cricket team) और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच दिसंबर में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के तीनों मैच मुंबई में खेले जाएंगे. वहीं, दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले 2 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई (DY Patil Stadium in Navi Mumbai) में खेले जाएंगे. इसके अलावा सीरीज के आखिरी 3 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खेले जाएंगे.
बीसीसीआई ने तारीख का किया ऐलान
बीसीसीआई के मुताबिक, इस सीरीज के आखिरी 3 टी20 मुकाबले 14, 17 और 20 दिसंबर को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे. हालांकि, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दोनों मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जाएगा. दरअसल, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस सीरीज का ऐलान मई माह में किया गया था, लेकिन उस वक्त ये तय नहीं था कि मुकाबले कब और किस स्टेडियम में खेले जाएंगे. अब इस सीरीज के लिए तारीख और स्टेडियम का फाइनल चयन कर लिया गया है.
मैच का वक्त फिलहाल तय नहीं
हालांकि, भारत-ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के मुकाबले की टाइमिंग क्या होगी, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के फाइनल मैच में आमने-सामने हुई थी. उस फाइनल मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. दरअसल, यह पहली बार था जब कॉमनवेल्थ गेम्स में टी20 क्रिकेट को शामिल किया था.
ये भी पढ़ें-