Jhulan Goswami Career: महान भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी. अब इस दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर ने बताया कि इतना लंबा क्रिकेट करियर होने के बावजूद उसे किस बात का अफसोस रहेगा. दरअसल, झूलन गोस्वामी ने कहा कि भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप 2005 और महिला वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल तक पहुंची, मैं उस टीम का हिस्सा थी, लेकिन हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए. उन्होंने कहा कि शानदार क्रिकेट करियर होने के बावजूद वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने का अफसोस रहेगा.
'वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने का अफसोस रहेगा'
झूलन गोस्वामी ने कहा कि 2 बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने का अफसोस है, लेकिन फाइनल में पहुंच कर भी बहुत खुशी हुई. उन्होंने कहा कि आप चार साल के लिए विश्व कप की तैयारी करते हैं, इस दौरान काफी मेहनत करते हैं. देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है. झूलन गोस्वामी ने आगे कहा कि जब मैंने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था तब सोचा नहीं था कि मेरा करियर इतना लंबा होगा, लेकिन यह सफर वाकई शानदार रहा. मैं काफी भाग्यशाली मानती हूं कि इतने वक्त तक देश के लिए खेलने का मौका मिला.
'महिला क्रिकेट के बारे में मुझे कुछ नहीं पता था'
झूलन गोस्वामी ने कहा कि वह बंगाल के एक बेहद छोटे जगह से तालुक्क रखती है. वह कहती है कि महिला क्रिकेट के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता था, लेकिन भाग्यशाली रही कि देश के लिए इतने दिनों तक खेलने का सौभाग्य मिला. उन्होंने कहा कि भारत के लिए डेब्यू करना मेरे क्रिकेट करियर का सबसे यादगार लम्हा है. झूलन गोस्वामी के मुताबिक, भारत के लिए डेब्यू करना और पहला ओवर फेंकना उन्हें हमेशा याद रहेगा, क्योंकि मैंने कभी सोचा नहीं था कि भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सफर आसान बिल्कुल नहीं रहा.
ये भी पढ़ें-