Harmanpreet Kaur 150th T20I: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे 2023 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम तीन मैच खेल चुकी है. टीम आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना चौथा मैच खेल रही है. इससे पहले खेले गए तीन मैचों में से हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दो मैच में जीत अपने नाम की है. वहीं एक मैच में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी. आयरलैंड के खिलाफ खेला जा रहा यह मैच भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस मैच के ज़रिए वह अपना 150वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं. इसके साथ ही वह 150 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गई हैं.
टी20 के इतिहास में 150 मैच खेलने वाली बनीं पहली खिलाड़ी
हरमनप्रीत कौर टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में ऐसी पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस मामले में उन्होंने पुरुष भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है. रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर मे कुल 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हरमनप्रीत कौर ने इस मामले में कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है. हरमनप्रीत ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 11 जून, 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
हरमनप्रीत कौर ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू मार्च, 2009 में किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 3 टेस्ट, 124 वनडे और 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट की 5 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 38 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे की कुल 124 पारियों में उन्होंने 38.18 की औसत से 3322 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 5 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उनका हाई स्कोर नाबाद 171 रनों का रहा है.
वहीं टी20 इंटरनेशनल की कुल 134 पारियों में उन्होंने 27.97 की औसत से 2993 रन जड़े हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 103 रनों का रहा है. (नोट- 150वें मैच के आंकड़े नहीं जोड़े गए हैं. आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला जा रहा है.)
ये भी पढ़ें...