नई दिल्ली: आईसीसी महिला विश्व कप में फाइनल तक का सफर करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार सुबह भारत लौटी आई. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही फैंस ने फूल माला और तिलक लगाकर उनका का जोरदार स्वागत किया.
क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर 23 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम को 9 रनों से हार का सामना करना. भारतीय टीम भले ही इस मैच में हार गई हो लेकिन टीम के खेल की खूब तारीफ हुई है. भारतीय टीम का पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रर्दशन रहा.
12 साल के बाद विश्व कप के फाइनल तक का सफर पूरा करने के लिए बीसीसीआई पूरी टीम को सम्मानित करेगी और उस दौरान प्रत्येक खिलाड़ी को 50 लाख रुपए और स्पोर्टिव स्टाफ को 25 लाख रुपए दिया जाएगा.
आपको बता दें कि भारतीय टीम आखिरी बार साल 2005 में विश्व कप फाइनल पहुंची थी जहां टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.