U19 Women's T20 WC: पार्श्वी चोपड़ा ने पिता के कहने पर छोड़ा 'प्यार', अब देश के लिए वर्ल्ड कप में झटके सर्वाधिक विकेट
Parshvi Chopra Career: वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए पार्श्वी चोपड़ा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. पार्श्वी चोपड़ा ने 5 मैचों में 7.11 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किया.
Parshvi Chopra Profile: भारतीय टीम ने अंडर-19 वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. इस टूर्नामेंट में भारत के लिए श्वेता सेहरावत ने सबसे ज्यादा रन बनाए. जबकि पार्श्वी चोपड़ा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके. पार्श्वी चोपड़ा ने इस टूर्नामेंट में 10 विकेट झटके, लेकिन क्या आप जानते हैं इस खिलाड़ी की कहानी बेहद फिल्मी है. दरअसल, पार्श्वी चोपड़ा के पिता और चाचा क्रिकेटर रह चुके हैं. इस तरह पार्श्वी चोपड़ा के खून में क्रिकेट था, लेकिन वह अपने शुरूआती दिनों में स्केटिंग को ज्यादा तवज्जो देती थी. पिता चाहते थे कि बेटी क्रिकेटर बने. ऐसे में पार्श्वी ने स्केटिंग छोड़ क्रिकेट को अपना प्यार बनाया. जबकि वह स्केटिंग में उत्तर प्रदेश की अंडर-14 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.
पार्श्वी चोपड़ा ने पिता के कहने पर छोड़ा 'प्यार'
पार्श्वी चोपड़ा ने पिता के कहने पर क्रिकेट एकेडमी का रूख किया. बहरहाल, क्रिकेट में उन्होंने लेग स्पिन गेंदबाजी को चुना. इसके बाद 13 साल की उम्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए पहला मैच खेला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने पहले मैच में ही चोट का शिकार हो गई. जिसके बाद कोच ने कहा कि अगर वह ठीक नहीं हैं तो बाहर बैठ सकती हैं. दरअसल, पार्श्वी के होठों पर चोट लगी थी और सूजन आ गई थी, लेकिन महज कुछ समय बाद ही मैदान पर लौट गईं. उन्होंने असम के खिलाफ तीन विकेट लिए और अपनी अलग पहचान बनाई.
वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके
बताते चलें कि वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए पार्श्वी चोपड़ा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. पार्श्वी चोपड़ा ने 5 मैचों में 7.11 की औसत से 9 विकेट झटके. वहीं, भारत-इंग्लैंड फाइनल मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. शेफाली वर्मा की टीम को जीत के लिए 69 रनों का लक्ष्य मिला था, टीम इंडिया ने 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस टूर्नामेंट में श्वेता सेहरावत ने 99 की औसत से रन बनाए. यह इस टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा एवरेज है.
ये भी पढ़ें-