Indian Team ODI And T20I Squad For Australia: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भारत दौरे पर है, जहां इकलौता टेस्ट मैच खेल जा चुका है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज़ खेली जाएंगी, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का एलान कर दिया है. वनडे और टी20, दोनों ही टीमों की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है. इसके अलावा स्मृति मंधाना को दोनों टीमों का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं बॉलिंग ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बनी हैं. 


सीरीज़ की शुरुआत तीन वनडे मैचों के साथ होगी, जिसका पहला मुकाबला 28 दिसंबर, गुरुवार को खेला जाएगा. फिर तीन टी20 मैचों सीरीज़ की शुरुआत 05 जनवरी, शुक्रवार से होगी. वनडे मैचों की सीरीज़ मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेली जाएगी. इसके अलावा टी20 सीरीज़ के सभी मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जाएंगे. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारत की महिला टीम 


हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटस साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देओल. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारत की महिला टीम


हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटस साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मनी.


वनडे और टी20 सीरीज़ का ऐसा है पूरा शेड्यूल 


भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत 28 दिसंबर से होगी. इसके बाद दूसरा मुकाबला 30 दिसंबर को खेला जाएगा. फिर तीसरा और आखिरी वनडे 02 जनवरी को होगा. इसके बाद टी20 सीरीज़ की शुरुआत 05 जनवरी से होगी. फिर दूसरा मुकाबला 07 जनवरी को और तीसरा 09 जनवरी को खेला जाएगा. 






 


ये भी पढे़ं...


Year Ender 2023: इस पूरे साल में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने वाले 5 गेंदबाज, सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी