महिला टीम की जीत पुरुषों के 2011 के विश्व कप जीत से बड़ी होगी: गौतम गंभीर
नई दिल्ली: टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि अगर कल होने वाली विश्व कप में भारतीय टीम जीत जाती है तो यह यह पुरूषों के 2011 विश्व कप जीतने से ज्यादा बड़ी उपलब्धि होगी.
गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘भारतीय महिला टीम के फाइनल में पहुंचने से देश की काफी लड़कियां प्रेरित होंगी. वे इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं. ’’
उन्होंने 2011 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 97 रन की विजयी पारी खेली थी. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है अगर वे इस विश्व कप को जीत लेती हैं तो यह भारत के पुरूष 2011 विश्व कप जीतने से ज्यादा बड़ा होगा. क्येांकि तब हम घरेलू मैदान में खिताब जीतने के प्रबल दावेदार थे. ’’
भारतीय टीम 12 साल बाद महिला विश्व कप के फाइनल मैच में पहुंची है. भारत के पास फाइनल में इंग्लैंड को हरा कर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का मौका है.