ICC Womens T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर बोलीं- विश्व कप जीतने के लिए एक-दो खिलाड़ियों के भरोसे नहीं रह सकते
ICC Womens T20 World Cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच शुक्रवार 21 फरवरी को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. मैच से पहले भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ी बात कही है.
![ICC Womens T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर बोलीं- विश्व कप जीतने के लिए एक-दो खिलाड़ियों के भरोसे नहीं रह सकते Indian womens cricket team captain Harmanpreet Kaur says Cant rely on one or two players to win us games ICC Womens T20 World Cup 2020 ICC Womens T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर बोलीं- विश्व कप जीतने के लिए एक-दो खिलाड़ियों के भरोसे नहीं रह सकते](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/21042349/harmanpreet-kaur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिडनी: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को कहा है कि उनकी टीम विश्व कप में एक या दो खिलाड़ियों के भरोसे नहीं रह सकती और जीत के लिए उन्हें एक टीम के तौर पर खेलना होगा. भारत अभी तक इस टूर्नामेंट के फाइनल तक नहीं पहुंच सकी है. भारत ने हालांकि तीन बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है. 2018 में खेले गए टूर्नामेंट के बीते संस्करण में भारत सेमीफानल में ही हार कर बाहर हो गया था.
भारत को इस बार विश्व कप के अपने पहले मैच में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया का सामना करना है. उन्होंने कहा, "अगर आप एक टीम के तौर पर अच्छा करना चाहते हैं तो आपको एक साथ खेलना होगा और अपनी टीम के लिए अच्छा करना होगा." उन्होंने कहा, "बीते टूर्नामेंट्स से हमने सीखा है कि जीत के लिए हम एक या दो खिलाड़ियों के भरोसे नहीं रह सकते." दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने कहा, "अगर आपको विश्व कप जैसा टूर्नामेंट जीतना है तो आपको एक टीम के तौर पर खेलना होगा और हम यही करना चाहते हैं."
We are ready for the biggest spectacle of #T20cricket. Come on India ????????????????????#T20WorldCup pic.twitter.com/8AWQwEVCGu
— Harmanpreet Kaur (@ImHarmanpreet) February 17, 2020
टीम में कई युवा प्लेयर्स आई हैं और इसी कारण टीम की औसत आयु देखी जाए तो वह 22.8 निकलती है. इस पर कप्तान ने कहा, "युवा खिलाड़ी मानसिक तौर पर तरोताजा होती हैं. वह नहीं जानती की वह किस दबाव का सामना करने वाली हैं. वह क्रिकेट खेलना पसंद करती हैं और इसलिए वह टीम में हैं और वह निश्चित तौर पर खेल का लुत्फ ले रही हैं." हरमनप्रीत अभी तक सभी टी-20 विश्व कप का हिस्सा रही हैं. उन्होंने अपनी टीम से खेल का आनंद लेने की अपील की है. उन्होंने कहा, "हम निश्चित तौर पर खेल का लुत्फ ले रहे हैं. एक क्रिकेटर के तौर पर आप जब नहीं खेलते हो तो आप इन तरह की चीजों को याद करते हो."
ये भी पढ़ें:
IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के सामने पहले टेस्ट में होंगी ये चुनौतियां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)