Watch: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीत का भारतीय खिलाड़ियों ने यूं मनाया जश्न; वीडियो
INDW vs IREW: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के जश्न का वीडियो शेयर किया है.
INDW vs IREW 3rd ODI: भारतीय महिला टीम ने तीसरे वनडे में आयरलैंड को 304 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम किया. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के जश्न का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों को जश्न मनाते देखा जा सकता है. बहरहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 रनों का स्कोर बनाया. यह वनडे फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम का सर्वाधिक स्कोर है. वहीं, महिला वनडे इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙒𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙁𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! 🏆
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
Congratulations to the Smriti Mandhana-led #TeamIndia on the series win at the Niranjan Shah Stadium, Rajkot! 👏 👏#INDvIRE | @mandhana_smriti | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mNW0blx4tJ
भारत ने आयरलैंड का सूपड़ा साफ किया
भारत के 435 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 31.4 ओवर में महज 131 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को 304 रनों से बड़ी जीत मिली. यह भारतीय महिला टीम की वनडे इतिहास में सबसे बड़ी जीत है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय ओपनर प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शतक बनाया. प्रतिका रावल ने 129 गेंदों पर 154 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों पर 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारतीय कप्तान ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े. भारतीय टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 42 गेंदों पर 59 रन बनाए. इस पूरे सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाली प्रतिका रावल को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें-
Watch: 'हायपर क्यों हो जाता है...', ट्रेनिंग सेशन में भिड़ गए टीम इंडिया के 2 बड़े खिलाड़ी; वीडियो