Devika Vaidya Marriage Viral Photo: भारतीय महिला क्रिकेटर देविका वैद्य वैवाहिक बंधन में बंध गई हैं. देविका वैद्य ने मेघन बेलसारे के साथ सात फेरे लिए. दरअसल, पिछले साल दोनों कपल की सगाई थी. जिसमें भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स भी पहुंची थी. वहीं, अब दोनों कपल की शादी वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. पिछले साल मई में देविका वैद्य ने सगाई के बाद सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें देविका वैद्य को मेघन बेलसारे अंगूठी पहनाते नजर आ रहे थे.


सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें...


बहरहाल, सोशल मीडिया पर देविका वैद्य और मेघन बेलसारे की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं. बताते चलें कि देविका वैद्य का जन्म 13 अगस्त 1997 को पुणे में हुआ. देविका वैद्य बाएं हाथ की बैटर हैं. इसके अलावा लेगब्रेक गेंदबाजी करती हैं. इस ऑलराउंडर ने 2014 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जबकि भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में पहली बार अगस्त 2016 में खेली. साथ ही वीमेंस प्रीमियर में यूपी वॉरियर्ज का प्रतिनिधित्व करती हैं.


ऐसा रहा है देविका वैद्य का करियर


वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में यूपी वॉरियर्ज ने 1.4 करोड़ रुपये खर्च कर देविका वैद्य को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में देविका वैद्य का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. देविका वैद्य ने 105 मैचों में 989 रन बनाए हैं, जिसमें टी20 क्रिकेट में 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इस ऑलराउंडर ने बतौर गेंदबाज 5.26 की इकॉनमी से 111 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वीमेंस प्रीमियर लीग में देविका वैद्य ने 7 मैचों में 12.83 की एवरेज और 96.25 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए हैं. वीमेंस प्रीमियर लीग में देविका वैद्य का बेस्ट स्कोर 36 रन नॉटआउट है.


ये भी पढ़ें-


RCB ने जीता टॉस, सिराज और ग्रीन की वापसी, प्लेइंग XI देख हो जाएंगे हैरान


DC vs SRH: मैच के दौरान अपने ही गेंदबाज पर भड़के रिकी पोंटिंग, जानें क्यों निकाला गुस्सा