WPL 2024 Auction: 'पिछला ऑक्शन ऐतिहासिक था, इस बार उत्साह से भरा होगा', भारतीय महिला क्रिकेटर्स के रिएक्शन
Indian Women's Cricket Team: महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए शनिवार (9 दिंसबर) को मुंबई में ऑक्शन होना है. इसे लेकर भारतीय टीम की महिला खिलाड़ियों में बेहद उत्साह नजर आया.
Women Cricketers On WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन में अब महज कुछ घंटे बाकी रह गए हैं. शनिवार (9 दिसंबर) दोपहर होने वाले इस ऑक्शन में पांच फ्रेंचाइजी 17.65 करोड़ की रकम लिए मैदान में उतरेगी. इस रकम से 165 में से 30 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा. इस मिनी ऑक्शन से पहले महिला प्रीमियर लीग के सोशल मीडिया हैंडल से भारतीय टीम की महिला खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी आगामी ऑक्शन के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रही हैं.
वीडियो में हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा दिख रही हैं. हरमनप्रीत कहती हैं, 'हम महिला प्रीमियर लीग के एक और ऑक्शन से महज एक दिन दूर हैं. इस नीलामी की अपडेट्स के लिए आप महिला प्रीमियर लीग के सोशल मीडिया हैंडल से जुड़े रहें. आप wplt20.com पर भी इससे जुड़ी अपडेट्स हासिल कर सकते हैं.'
इस वीडियो में शेफाली वर्मा कहती हैं, पिछला ऑक्शन ऐतिहासिक रहा था. तो दीप्ति शर्मा कह रही हैं कि इस बार का ऑक्शन उत्साह से भरा होगा. आखिरी में जेमिमा कहती हैं, 'पिछला ऑक्शन ऐतिहासिक रहा था और अपने आप में अनोखा था और अब हम अगले ऑक्शन का इंतजार नहीं कर सकते क्योंकि यह पिछली बार से भी ज्यादा उत्साहजनक रहने वाला है.'
Excitement all around for a 𝗛𝗜𝗦𝗧𝗢𝗥𝗜𝗖 occasion 😃👌#TeamIndia are geared up for #TATAWPLAuction happening tomorrow 💪 pic.twitter.com/xTu3aTjcV1
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 8, 2023
ऑक्शन में 104 भारतीय खिलाड़ी
इस बार होने वाले ऑक्शनमें रजिस्टर्ड 165 खिलाड़ियों में से 104 खिलाड़ी भारतीय और 61 खिलाड़ी विदेशी हैं. विदेशी प्लेयर्स में भी 15 खिलाड़ी वे हैं, जो एसोसिएट देशों से हैं. ऑक्शन लिस्ट में शामिल इन खिलाड़ियों में 56 प्लेयर्स कैप्ड हैं यानी इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं, वहीं 109 प्लेयर (अनकैप्ड) को कोई अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं है. ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों की बेस प्राइस 10 लाख से लेकर 50 लाख तक है. 50 लाख बेस प्राइस में महज दो खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, 40 लाख बेस प्राइस में चार खिलाड़ी हैं. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख की बेस प्राइस में खिलाड़ियों की भरमार है.
यह भी पढ़ें...
WPL 2024 Auction: किस खिलाड़ी को मिलेंगे सबसे ज्यादा दाम? पूर्व क्रिकेटर ने लिए यह दो नाम