Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कमाल की ऑलराउंड परफॉर्मेंस देकर इतिहास रचा
INDW vs SLW: श्रीलंका के सामने जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य था. लेकिन श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 98 रन बना सकी. इस तरह टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.
Indian Womens Cricket Team: एशियन गेम्स में भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से हरा दिया. श्रीलंका के सामने जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य था. लेकिन श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 98 रन बना सकी. श्रीलंका के लिए हसिनी परेरा ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों पर 25 रन बनाए. इसके अलावा निलाक्षी डी सिल्वा ने 34 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया. वहीं, श्रीलंका के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
भारत के लिए तितास साधु ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और देविका वैद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
एशियन गेम्स में भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद फैंस काफी खुश है. भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था.
Congratulations, @BCCIWomen, for clinching the first-ever gold medal 🥇 in cricket for our nation! A historic feat achieved with a superb all-round performance. Well played, girls. 🇮🇳#INDvSL #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/HJ1Rjhhz8q
— Mithali Raj (@M_Raj03) September 25, 2023
Asian Games 2022. India Women Won by 19 Run(s) https://t.co/dY0wBiW3qA #INDvSL #IndiaAtAG22
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 25, 2023
Hist🥇ry makers! 🫡#AsianGames2023 #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/ZlpKrl2iO3
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 25, 2023
Congratulations to the Indian Women Cricket team! The gold medal is ours!! 🥇👏🇮🇳#AsianGames2023 #IndiaAtAsianGames #INDvSL pic.twitter.com/AxKUg74W3c
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 25, 2023
ऐसा रहा भारत-श्रीलंका फाइनल का का हाल
बहरहाल, भारत-श्रीलंका मैच की बात करें तो भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए. भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 46 रन बनाए. इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने 40 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकीं.
ये भी पढ़ें-