WPL के भरोसे T-20 वर्ल्ड कप की तैयारी! टूर्नामेंट से पहले महिला टीम की किसी से कोई सीरीज नहीं
T20 World Cup 2024: इस साल अक्टूबर में बांग्लादेश की सरजमीं पर वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम WPL के अलावा कोई सीरीज वर्ल्ड कप से पहले नहीं खेलेगी.
Indian Womens Cricket Team: इस साल वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश की सरजमीं पर होगा. ऐसा माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 अक्टूबर महीने में खेला जाएगा. यानी, आज से तकरीबन 10 महीने बाद... लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम कोई सीरीज नहीं खेलेगी. हालांकि, भारतीय क्रिकेटर वीमेंस प्रीमियर लीग में खेलते नजर आएंगे, लेकिन टीम इंडिया को कोई सीरीज खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
वीमेंस प्रीमियर लीग के भरोसे टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी!
तो सवाल है कि क्या भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम की टी20 वर्ल्ड कप तैयारी वीमेंस प्रीमियर लीग के भरोसे है? क्या भारतीय टीम वीमेंस क्रिकेट लीग में अपनी खामियों को दुरूस्त कर लेगी ताकि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी मुकम्मल हो सके? फिलहाल, इस सवाल का जवाब वक्त ही बताएगा, लेकिन टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल जरूर उठ रहे हैं. बताते चलें कि इस साल अक्टूबर में बांग्लादेश की सरजमीं पर वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम वीमेंस प्रीमियर लीग के अलावा कोई सीरीज वर्ल्ड कप से पहले नहीं खेलेगी.
ऐसा रहा है टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन...
पिछले दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा वनडे सीरीज में भी कंगारूओं ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी. हालांकि, टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा. भारतीय टीम ने टेस्ट में इंग्लैंड को 347 रनों के बड़े अंतर से हराया. जबकि ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर बड़ा कारनामा कर दिखाया. अब भारतीय खिलाड़ी वीमेंस प्रीमियर लीग में खेलती नजर आएंगी. यह वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन होगा.
ये भी पढ़ें-