एक्सप्लोरर
Advertisement
हार के बावजूद इस लिस्ट में सचिन-द्रविड़ से आगे निकले विराट कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की संघर्षपूर्ण पारी पूरी तरह से बेकार चली गई. वह दूसरे छोर से समर्थन न मिलने के कारण अपनी टीम को काफी प्रयासों के बाद भी यहां इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत नहीं दिला पाए.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की संघर्षपूर्ण पारी पूरी तरह से बेकार चली गई. वह दूसरे छोर से समर्थन न मिलने के कारण अपनी टीम को काफी प्रयासों के बाद भी यहां इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत नहीं दिला पाए.
इंग्लैंड ने एक छोर से लगातार विकेट लेकर कोहली की जुझारू पारी को जाया कर दिया और भारत को 31 रनों से मात देकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली अकेले दम पर अंत तक लड़ते रहे लेकिन आखिर में उनकी हिम्मत ने भी जवाब दे दिया. विराट कोहली ने इस मुकाबले में कुल 200 रन बनाए. पहली पारी में उन्होंने शानदार 149 रन बनाकर मुश्किल दौर से गुज़र रही टीम की मैच में वापसी करवाई.
वहीं दूसरी पारी में भी सर्वाधिक 51 रन बनाकर टीम को जीत के करीब लेकर गए.
टेस्ट में 200 रन बनाने के बावजूद भले ही वो टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन दिग्गज सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं. विराट एक टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक 11 बार 200 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
इससे पहले उन्होंने 10 बार किसी एक टेस्ट में 200 या उससे अधिक रन बनाए थे. तब वो लिजेंड सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ की बराबरी पर थे. लेकिन अब वो उनसे आगे निकल गए हैं.
इस लिस्ट में 9 बार इस कारनामे के बाद वीरेंदर सहवाग तीसरे पायदान पर हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion