Indians vs Cricket Australia XI: ड्रॉ मैच में शतक लगाकर मुरली विजय ने दूर कर दी कप्तान विराट की चिंता
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ भारत का पहला चार दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.
भारत और क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के बीच खेला गया पहला प्रेक्टिस मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया है. लेकिन मैच के ड्रॉ होने से पहले आखिरी दिन कप्तान विराट कोहली को उस समस्या का समाधान मिल गया है जिसे लोकर बीते दिन 24 घंटो से परेशानी में थे.
जी हां, इस मैच के तीसरे दिन ही टीम इंडिया के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ चोटिल हो बैठे थे. जिसके बाद उन्हें पहले टेस्ट से भी बाहर होना पड़ा और कप्तान और टीम मैनेजमेंट की ये चिंताएं बढ़ गई कि अब एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी कौन होगी. कल तक जहां ये चिंता थी वो आज लगभग समाप्त हो गई है, क्योंकि पृथ्वी के अलावा टीम इंडिया के बाकी दोनों ओपनर्स मुरली विजय और केएल राहुल ने आज अपने बल्ले की धार दिखाकर ना सिर्फ टीम इंडिया की परेशानी दूर कर दी बल्कि ऑस्ट्रेलियंस की चिंता भी बढ़ा दी.
आज चौथे दिन भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने ना सिर्फ शतकीय साझेदारी निभाई बल्कि अपने-अपने बल्ले से बड़ी पारियां भी खेलीं. क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश ने चौथे दिन शनिवार को छह विकेट के नुकसान पर 356 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम अपनी पहली पारी में 544 रन का विशाल स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई.
भारतीय टीम इसके जवाब में चौथे और अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक सिर्फ दो विकेट गंवाए और 211 रन बना दिए और मैच ड्रॉ हुआ. पहली पारी में 358 रन का स्कोर बनाने वाली भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में मुरली विजय ने 129 और लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली.
विजय ने 132 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्के लगाए. राहुल ने 98 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया. हनुमा विहारी 32 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
इन दोनों ने पहले विकेट के लिए शानदार 109 रन जोड़े. इसके बाद केएल राहुल 62 रन बनाकर डार्सी शॉर्ट की गेंद पर कैच थमा बैठे. लेकिन इसके बाद तो मानो मुरली विजय ने अलग ही रुख इख्तियार कर लिया. विजय ने पहले आराम से अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन जैसे ही वो 74 रनों पर पहुंचे तो मानो उन्होंने ठान लिया कि अब ऑस्ट्रेलियाई गंदबाज़ों को मौका नहीं देना और सिर्फ 6 गेंद यानि एक ओवर में ही अपना शतक पूरा कर लिया.
74 से 100 रनों तक पहुंचने के लिए उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों का सामना किया. जैक कार्डर के ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने चौका, दूसरी गेंद पर चौका, तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी गेंद पर 2 रन, पांचवी गेंद पर छक्का और फिर आखिरी गेंद पर चौके के साथ उन्होंने मैच खत्म होने से पहले 100 रन पूरे किए. साथ ही ये भी बता दिया कि वो ऑस्ट्रेलियाई चुनौती के लिए तैयार हैं.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के लिए डी फालिंस और डी आर्शी शॉर्ट को एक-एक विकेट मिला.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश की पहली पारी में हैरी निएल्सन ने 100, एरॉन हार्डी ने 86, डी आर्शी शॉर्ट ने 74, मेक्स ब्रायंट ने 62 और डेनियल फालिंस ने 43 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी को तीन, रविचंद्रन अश्विन को दो और उमेश यादव, इशांत शर्मा, कप्तान विराट कोहली तथा जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिले.