IND vs WI: मैच से पहले टीम इंडिया का एलान, डेब्यू की तैयारी में दो खिलाड़ी
रोहित अगर तीन स्पिनर के साथ जाएंगे तो क्रुणाल का डेब्यू होगा वहीं तेज गेंदबाज के रूप में खलील कर सकते हैं डेब्यू
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेन्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज में नियमित कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बिना उतर रही है.
मुकाबले से पहले टीम मैनेजमेंट ने 12 खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया है. पहले टी 20 में श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव और शाहबाज नदीम को बाहर रखा गया है.
संभव है कि इस मैच के साथ स्पिन ऑलराउंडर माने जाने वाले क्रुणाल पांड्या या बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद अपना डेब्यू कर सकते हैं. खलील ने वनडे सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी कर खुद को साबित किया है. वहीं टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को जगह मिली है जबकि मनीष पांडे मिडिल ऑर्डर में अहम जिम्मेदारी संभालेंगे.
टी 20 के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक लोकेश राहुल तीसरे नंबर पर उतरना होगा. टीम का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा ये पिच पर तय होगा. टीम में पांड्या के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर हैं तो वहीं खलील अहमद को तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है.
आपको बता दें कि भारतीय टीम को पिछले चार साल और पांच मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत नहीं मिली है. भले ही टेस्ट और वनडे सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की हो लेकिन खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में विश्व चैंपियन के खिलाफ जीत तलाशना आसान नहीं रहने वाला.
12 खिलाड़ियों की टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद,