ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू के खिलाफ संदिग्ध गेंदबाज़ी एक्शन की शिकायत हुई है. अंबाती रायडू के खिलाफ ये शिकायत 12 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए मुकाबले के बाद हुई.


मैच की आधिकारिक रिपोर्ट इंडिया मैनेजमेंट को सौंपते हुए रायडू के गेंदाबाजी एक्शन को लेकर चिंता जताई गई है. आईसीसी की प्रक्रिया के तहत अब रायडू के बॉलिंग एक्शन पर नज़र रखी जाएगी. इतना ही नहीं 14 दिन के अंदर रायडू को अपने बॉलिंग एक्शन को लेकर टेस्टिंग का सामना करना होगा. हालांकि रिपोर्ट का नतीजा आने तक रायडू को गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई है.


भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 34 रन से हार का सामना करना पड़ा था. रायडू ने इस मुकाबले में गेंजबाजी करते हुए 2 ओवर में 13 रन दिए थे.


रायडू के खिलाफ संदिग्ध एक्शन की शिकायत होना टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकता है. इस सीरीज से पहले ही आलराउंडर हार्दिक पांड्या को संस्पेंड किया जा चुका है. ऐसे में किसी पार्ट टाइम बॉलर का ना होना टीम इंडिया के लिए आने वाले मुकाबलों में मुश्किल का सबब बन सकता है.