चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक की मदद से टीम इंडिया चौथे टेस्ट के दूसरे दिन सम्मानजनक स्थिती में पहुंच गई. लेकिन पुजारा के अलावा बीते दिन निचले क्रम की बल्लेबाज़ी भारतीय टीम की चिंता बढ़ाने वाली रही. जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज़ों ने मोईन अली की गेंदों पर अपनी विकेट गंवाए उससे टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह भी निराश हैं.
हरभजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाज़ बेहतर कर सकते थे लेकिन उन्होंने खराब शॉट खेले.
टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक भारतीय टीम संभलकर बल्लेबाज़ी कर रही थी लेकिन चाय के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मोईन अली को गेंद थमाई और उनका ये भरोसा बिल्कुल खरा उतरा. मोईन अली ने भारत के निचले क्रम को झकझोर रख दिया.
भज्जी ने मोईन की तारीफ करने के साथ ही भारतीय बल्लेबाज़ों की खामियां गिनवाते हुए कहा, 'जिस तरह से हमारे बल्लेबाज़ों ने अपने विकेट गंवाए उसे देखकर निराशा हुई. वो इससे बेहतर कर सकते थे. अश्विन और पांड्या ने बेहद खराब शॉ खेले. सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि वो खुद भी अपने शॉट्स देखकर निराश होंगे. क्योंकि चीज़ें आसान थीं.'
भज्जी ने मोईन की तारीफ करते हुए कहा, 'उन्होंने गति का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया और बल्लेबाज़ों को हर बार खेलने के लिए मजबूर किया. ऑफ स्टम्प के बाहर इशांत शर्मा के पैरों से बने रफ एरिया से उन्हें मदद मिली.'
मोईन अली ने बीते दिन अपने 16 ओवरों के स्पेल में 63 रन देकर 5 विकेट चटकाए.