एक्सप्लोरर
Advertisement
टी-20 टीम में शामिल होने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने कहा- सिर्फ वर्तमान पर फोकस है
वाशिंगटन सुंदर को हाल ही में वेस्टइंडीज जा रही टीम इंडिया के टी20 टीम में शामिल किया गया है. वो भारत की तरफ से सबसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें टी20 में शामिल किया गया है. टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने वाली है. सुंदर ने कहा है कि वो सिर्फ वर्तमान पर सोचना चाहते हैं.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम आज रवाना होने जा रही है. टीम 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. इस बीच टी20 में शामिल होने वाले भारत की तरफ से सबसे युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर भी टीम के साथ जाएंगे. राहुल चहर, कृणाल पंड्या और रविंद्र जडेजा के साथ वो चौथे स्पिनर होंगे जो भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इस दौरे के लिए युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है तो वहीं देखना होगा कि पहले टी20 में उन्हें जगह मिलती है या नहीं.
इसी को देखते हुए सुंदर ने कहा है कि उन्हें प्रेशर की कोई परवाह नहीं है और न ही वो कुछ इसके बारे में ज्यादा सोच रहे हैं. उनका कहना है कि वो सिर्फ अभी वर्तमान पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, '' इतनी कम उम्र में भारत के लिए खेलना ये किसी सपने के साकार होने जैसा है. लेकिन जब मैं चैलेंज के बारे में सोचता हूं और उससे उम्मीद करने लगता हूं तो मेरे लिए ये काफी मुश्किल होने लगती है. मैं फिलहाल सिर्फ अपने वर्तमान और स्किल्स पर फोकस कर रहा हूं.''
सुंदर उस समय चौंक गए जब उन्हें निदहास ट्रॉफी यानी की टी20 2018 में मौका मिला था. वो सिर्फ 18 साल के थे. इस महीने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेलने वाली भारतीय टीम का भी वो हिस्सा थे.
इंडिया एक टीम को लेकर उन्होंने कहा कि ये दौरे आपके आत्मविश्वास को और मजबूत करती हैं. और ऐसा तब और दमदार होता है जब आप किसी चोट से उभर कर वापसी कर रहे हों. मुझे कुछ क्वालिटी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ट्रेंडिंग
Advertisement
हरिशंकर जोशीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion