R Ashwin On UAE Vs New Zealand: यूएई क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया. यह यूएई की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहली जीत थी. यूएई ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करते हुए यूएई ने 15.4 ओवर में जीत हासिल कर ली. अब इस जीत पर अश्विन ने बात की है.
भारतीय स्पिनर अश्विन ने यूएई की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत के बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट क्या करने में सफल रहा. अश्विन ने ट्वीट में लिखा, “यूएई न्यूज़ीलैंड को हरा रही है ये बड़ी उपलब्धि है और यह हमें दिखा रहा है कि फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट क्या करने में कामयाब रहा है.”
उन्होंने आगे लिखा, “अगली पीढ़ी के लिए आने वाले क्रिकेटर्स की उन देशों से आने की उम्मीद है जो प्रमुख टेस्ट नेशनल नहीं है और ये खेल के लिए अच्छी न्यूज़ है.”
अश्विन ने राशिद खान का दिया उदाहरण. उन्होंने लिखा, “जब राशिद खान आईपीएल में आए थे, तब अफगान क्रिकेट वर्ल्ड कप में डरावना (मज़बूत) नेशन नहीं था लेकिन अब कोई उस सच्चाई को नकार नहीं सकता है.”
अश्विन ने ट्वीट को खत्म करते हुए आगे लिखा, “फ्यूचर में बाकी देशों को आईपीएल में रिप्रजेंट करते हुए देखा जा सकता है और अपने देशों में खेल का भाग्य बदल रहे हैं.”
यूएई ने दर्ज की शानदार जीत
बता दें कि यूएई ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए मार्क चैपमैन ने 46 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रनों की अहम पारी खेली. बाकी टीम के सभी बल्लेबाज़ नाकाम रहे. रनों का पीछा करने उतरी यूएई ने 20 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर ऐतिहासिक जीत अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें...