IND vs AUS 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की अपील के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी को अपना फैसला बदलना पड़ा है. यह फैसला इंदौर पिच के बारे में दिया गया था. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला गया था. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ ढ़ाई दिनों में बुरी तरह से हरा दिया था. उसके बाद मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने इंदौर पिच का खराब रिव्यू आईसीसी को दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम को खराब पिच की श्रेणी में डाल दिया था. आईसीसी ने इंदौर पिच को 3 डिमैरिट पॉइंट्स भी दिए थे. 14 मार्च को बीसीसीआई ने आईसीसी को अपने इस फैसले को एक बार फिर से रिव्यू करने की मांग की थी. अब आईसीसी ने रिव्यू करने के बाद अपना फैसला बदल दिया है. आईसीसी ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच को "खराब" श्रेणी से हटाकर "औसत से नीचे" वाली श्रेणी में डाल दिया है.


5 श्रेणियों में पिच रेटिंग देती है आईसीसी



  • बहुत अच्छा (Very Good)

  • अच्छा (Good)

  • औसत (Average)

  • औसत से नीचे (Below Average)

  • खराब (Poor)

  • अनुपयुक्त/बेहद खराब (Unfit)


बीसीसीआई ने की थी अपील


आपको बता दें कि इंदौर मैच खत्म होने के बाद उस मैच के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने दोनों टीमों के कप्तानों से बात करने के बाद पिच रिपोर्ट बनाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह पिच बहुत सूखी थी, जिसकी वजह से बल्ले और गेंद के बीच संतुलन नहीं बन पा रहा था. क्रिस ब्रॉड के इसी पिच रिपोर्ट के आधार पर आईसीसी ने इंदौर पिच को खराब श्रेणी में डाल दिया था. उसके बाद बीसीसीआई ने आईसीसी से अपील की थी कि, क्रिस ब्रॉड ने इंदौर पिच रिपोर्ट बनाने में जल्दबाजी की है, इसीलिए आईसीसी अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार करे.


अब आईसीसी की ओर से यह फैसला आया है कि इंदौर पिच को खराब श्रेणी से हटाकर औसत से नीचे वाली श्रेणी में डाल दिया गया है. खराब श्रेणी में होने की वजह से आईसीसी ने इंदौर पिच को तीन डिमैरिट पॉइंट्स दिए थे, जिसे अब घटाकर एक डिमैरिट पॉइंट कर दिया गया है. आपको बता दें कि अगर आईसीसी किसी पिच को पांच डिमैरिट पॉइंट दे देता है तो वह पिच अगले 1 साल के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी नहीं कर सकता है. बीसीसीआई ने अब इंदौर पिच को ऐसे किसी खतरे से बचा दिया है.


यह भी पढ़ें: WPL 2023: महिला आईपीएल के पहले सीजन की विजेता बनी मुंबई इंडियंस, जानें किसे मिला कौनसा अवॉर्ड, प्राइज मनी और सबकुछ