इंदौर: आईपीएल शुरू होने में अब एक सप्ताह का समय बचा है लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के घरेलू मैदान होलकर स्टेडियम को संपत्ति कर जमा नहीं करने के कारण गुरूवार को सील कर दिया गया जबकि यहां आठ अप्रैल को पहला मैच खेला जाना है. इंदौर नगर निगम(आईएमसी) ने 29 लाख रूपये से ज्यादा का संपत्ति कर और अन्य स्थानीय करों की अदायगी न किये जाने पर मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन(एमपीसीए) के एक आला अधिकारी के दफ्तर और होलकर स्टेडियम के दो मुख्य द्वारों को आज सील कर दिया.
यह कदम अगले महीने इस स्टेडियम में खेले जाने वाले तीन आईपीएल मैचों से पहले उठाया गया. आईएमसी के उपायुक्त प्रताप सिंह सोलंकी ने बताया कि एमपीसीए पर वित्तीय वर्ष 2016-17 का 29 लाख नौ हजार 605 रपये का संपत्ति कर और अन्य स्थानीय कर बकाया थे. बकाया करों की अदायगी नहीं किये जाने पर एमपीसीए के प्रशासनिक भवन में संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) का दफ्तर और इसी परिसर के होलकर स्टेडियम को दो मुख्य द्वारों को मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1956 के तहत मिली शक्तियों के बूते सील कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के हर करदाता को अपनी संपत्ति के मौजूदा मूल्य लेकर घोषणापत्र देना जरूरी है. लेकिन एमपीसीए ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिये इस बारे में घोषणापत्र जमा नहीं किया. सोलंकी ने बताया कि आईएमसी की टीम ने जांच के दौरान यह भी पाया कि होलकर स्टेडियम के एक लाख 61 हजार वर्ग फुट में फैले क्रिकेट मैदान को लेकर एमपीसीए की ओर से आईएमसी के खाते में संपत्ति कर जमा नहीं कराया जा रहा था.
पंडित ने कहा, ‘नये कर निर्धारण के मुताबिक हमें बुधवार शाम बकाया रकम अदा करने का पत्र सौंपा गया और इसके 24 घंटे के भीतर हमारी संपत्ति को सील भी कर दिया गया. क्या हमारी संपत्ति कहीं उड़कर जा रही थी. हम मामले में जल्द उचित कदम उठायेंगे.’ किंग्स इलेवन पंजाब ने इंदौर के होलकर स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाया है. यह टीम शहर में आठ अप्रैल, 10 अप्रैल और 20 अप्रैल को तीन आईपीएल मैच खेलेगी. ये मैच क्रमश: राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाएंगे.