IND vs AUS Indore Test: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे टेस्ट मैच के लिए स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को टीम का कप्तान बनाया है. परमानेंट कप्तान पैट कमिंस के इस मैच में उपलब्ध नहीं रह पाने के कारण स्मिथ को यह जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि पैट कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं और वह इंदौर टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.


चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 0-2 से पिछड़ी हुई है, ऐसे में स्टीव स्मिथ पर ही अपनी टीम को टेस्ट सीरीज में वापसी कराने का दारोमदार होगा. स्टीव स्मिथ के लिए यह काम बेहद चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन यहां कप्तानी में उनका अनुभव उन्हें बेहद काम आएगा.


36 मैचों में कर चुके हैं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी
स्टीव स्मिथ पहले भी ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल चुके हैं. साल 2014 से 2018 तक वह ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कैप्टन रहे हैं. इसके बाद भी कुछ मौकों पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली है. वह 36 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके हैं. यहां उन्होंने अपनी टीम को 20 मैच में जीत दिलाई है. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 10 मैच में हार का भी सामना करना पड़ा है. वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे हैं. यानी ओवरऑल उनका रिकॉर्ड बेहतर रहा है.


पिछले भारत दौरे पर स्मिथ ही थे कप्तान
स्टीव स्मिथ पिछले भारत दौरे पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे थे. इस दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज तो नहीं जीत पाई थी लेकिन उसे एक टेस्ट में जरूर सफलता मिली थी. फरवरी 2017 में हुए पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रन से शिकस्त दी थी. इंदौर में भी ऑस्ट्रेलिया को अपने कप्तान से इसी तरह की जीत दिलाने की उम्मीद होगी.


स्टीव स्मिथ बतौर कप्तान बल्लेबाजी में भी ज्यादा कारगर साबित हुए हैं. बतौर कप्तान उनका बल्लेबाजी औसत 67.73 रहा है. वहीं, जब वह महज एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में रहे हैं तो उनका औसत 55.73 का रहा है.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: घर वापस लौट रहे खिलाड़ी, फिर भी इंदौर टेस्ट जीत सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम? जानिए क्यों और कैसे