नई दिल्ली/हैदराबाद: टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज़ भारत की टीम आज से नंबर 9 की टीम बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने उतर गई है. हैदराबाद के मैदान पर टीम इंडिया पहली बार बांग्लादेश की टीम की मेजबानी कर रही है. 17 सालों से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे बांग्लादेश को पहली बार भारत में आकर खेलने का मौका मिला है. जहां टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से सीरीज़ जीत ऊंचे हौंसलों से भरी हुई है वहीं बांग्लादेश की टीम को भले ही न्यूज़ीलैंड में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उसने कई मौको पर अपनी प्रतिभा की छोप छोड़ी है.
अकसर बड़े मौकों पर उलटफेर करने में माहिर बांग्लादेश की टीम को टीम इंडिया को बिल्कुल भी कमतर नहीं आंकना चाहिए क्योंकि उसके कुछ खिलाड़ी उसकी सबसे बड़ी मजबूती है जो कि इस टेस्ट में भी उलटफेर करने की क्षमता रखते हैं. जिससे विराट एंड कंपनी को सतर्क रहने की ज़रूरत है.
आइये नज़र डालें बांग्लादेश के उन 5 खिलाड़ियों पर जो बिगाड़ सकते हैं भारत का खेल:
शाकिब उल हसन: टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 ऑल-राउंडर और बांग्लादेश की सबसे मजबूत कड़ी हैं शाकिब उल हसन. शाकिब ने बांग्लादेश के लिए कुल 46 टेस्ट मैचों में 41 के बेहतरीन औसत से 3213 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने अपनी फिरकी से 165 विकेट भी अपने नाम किए हैं. हाल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली सीरीज़ में उन्होंने एक दोहरे शतक समेत बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था. शाकिब टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं.
मुश्फिकुर रहीम: विकेटकीपर कप्तान मुश्फिकुर रहीम भी अपने बल्ले से किसी भी पल मैच का रूख पलटने का माददा रखते हैं. एक दोहरे शतक समेत 4 शतकों के साथ लगभग 3000 रन और 51 मैचों के टेस्ट अनुभव वाले इस कप्तान को कम आंकना टीम इंडिया के लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है. मुश्फिकुर ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 159 रनों की अहम पारी खेली थी. इसके साथ ही कई अहम मौको पर उन्होंने अपनी टीम को जीत भी दिलाई है.
इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ भारत खेलने आए मुश्फिकुर, विराट एंड कंपनी के लिए मैच आसान नहीं होने देंगे.
तमीम इकबाल: लगभग 9 सालों का टेस्ट अनुभव 46 टेस्ट मैचों में 8 शतक और 20 अर्धशतकों के साथ 3443 रन बनाने वाले ओपनर तमीम इकबाल ने बांग्लादेश की टीम को कई बार ओपनिंग में अच्छी शुरूआत दी है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बीती सीरीज़ में कोई खास कमाल नहीं करने वाले तमीम टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के लिए मुसीबत साबित हो सकते हैं.
मेहदी हसन: इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज़ में ही 2 मैचों में 19 विकेट चटकाकर क्रिकेट जगत में खलबली मचाने वाले इस युवा गेंदबाज़ ने नाम कमा लिया है. 4 टेस्ट मैचों के छोटे से करियर में 23 विकेट चटकाकर टेस्ट रैंकिंग में 36वें स्थान पर पहुंचने वाले मेहदी हसन ने टीम इंडिया को सोचने के लिए ज़रूर मजबूर कर दिया है. महज़ 19 साल के मेहदी हसन बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं और भारत की पिच उनके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकती है जहां उन्हें विराट, पुजारा और मुरली विजय जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ी करने का मौका मिलेगा.
तस्कीन अहमद: वनडे और टी20 में अपनी बेहतरीन लाइन-लेंग्थ से अपनी छाप छोड़ने वाले तस्कीन ने पिछली सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट अपनी डेब्यू किया. औऱ आज भारत के खिलाफ मिले तीसरे मौके पर ही केएल राहुल को क्लीन-बोल्ड कर उन्होंने अपनेचयन को सही भी साबित कर दिया. भारत के बाकी बचे बल्लेबाज़ों तो तस्कीन से बचकर खेलने की ज़रूरत है.