सेमीफाइनल में शतक जमाने वाली हरमनप्रीत कौर को रेलवे दे सकता है प्रमोशन
ABP News Bureau
Updated at:
23 Jul 2017 02:10 PM (IST)
NEXT
PREV
मुंबई: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल में खेली अपनी शानदार पारी से सभी भारतीयों का दिल जीत लिया. पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए इनामी राशी का ऐलान किया, फिर दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कौर का सम्मान करने की बात कही.
इन सब के बाद फाइनल मुकाबले से पहले हरमनप्रीत के लिए एक और खुशखबरी आई है. हरमनप्रीत के नियोक्ता पश्चिम रेलवे के मुंबई डिविजन ने कहा है कि इस बल्लेबाज ने असाधारण प्रतिभा दिखाई है इसलिए उनके प्रमोशन की सिफारिश रेलवे बोर्ड से की जाएगी.
बता दें कि हरमनप्रीतन ने महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की बेहद मजबूत टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़कर भारत को फाइनल में जगह दिलाई थी.
सेमीफाइनल में 28 साल की इस दायें हाथ की बल्लेबाज ने 115 गेंदों में 171 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने पिछली चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना आज इंग्लैंड से होगा.
भाकर ने कहा, ‘‘जब भी हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, हम उनके नाम की सिफारिश प्रमोशन के लिए करते हैं.’’ मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे की महिला क्रिकेट टीम चुनने वाली समिति के प्रमुख सुनील उदासी ने कहा कि रेलवे हमेशा अपने खिलाड़ियों का ख्याल रखता है और उन्हें उचित ट्रेनिंग मुहैया कराता है.
उन्होंने बताया कि मौजूदा भारतीय राष्ट्रीय टीम में शामिल कप्तान मिताली राज, एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम यादव, सुषमा देवी, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत परवीन रेलवे से हैं.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
मुंबई: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल में खेली अपनी शानदार पारी से सभी भारतीयों का दिल जीत लिया. पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए इनामी राशी का ऐलान किया, फिर दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कौर का सम्मान करने की बात कही.
इन सब के बाद फाइनल मुकाबले से पहले हरमनप्रीत के लिए एक और खुशखबरी आई है. हरमनप्रीत के नियोक्ता पश्चिम रेलवे के मुंबई डिविजन ने कहा है कि इस बल्लेबाज ने असाधारण प्रतिभा दिखाई है इसलिए उनके प्रमोशन की सिफारिश रेलवे बोर्ड से की जाएगी.
बता दें कि हरमनप्रीतन ने महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की बेहद मजबूत टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़कर भारत को फाइनल में जगह दिलाई थी.
सेमीफाइनल में 28 साल की इस दायें हाथ की बल्लेबाज ने 115 गेंदों में 171 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने पिछली चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना आज इंग्लैंड से होगा.
भाकर ने कहा, ‘‘जब भी हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, हम उनके नाम की सिफारिश प्रमोशन के लिए करते हैं.’’ मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे की महिला क्रिकेट टीम चुनने वाली समिति के प्रमुख सुनील उदासी ने कहा कि रेलवे हमेशा अपने खिलाड़ियों का ख्याल रखता है और उन्हें उचित ट्रेनिंग मुहैया कराता है.
उन्होंने बताया कि मौजूदा भारतीय राष्ट्रीय टीम में शामिल कप्तान मिताली राज, एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम यादव, सुषमा देवी, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत परवीन रेलवे से हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -