एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
INDvSA 2nd Test: विराट एंड कंपनी की नजर सीरीज जीत पर, दक्षिण अफ्रीका की उम्मीद बाकी
टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप भी कमाल की है जिसमें रोहित के बाद कोहली, पुजारा, मयंक, विहारी जैसे बल्लेबाज मिडल ऑर्डर को मजबूत करने में आगे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली भी ये कह चुके हैं कि रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में समय आ गया है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट कल से पुणे में खेला जाएगा. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे है. इस दौरान भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों फॉर्म में है. विराट कोहली की टीम ने पहले टेस्ट मैच के दौरान एक भी कमी नहीं छोड़ी और टीम ने 203 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया का टारगेट होगा कि वो इस मैच को भी जीते और फिर सीरीज पर कब्जा करे.
दूसरे टेस्ट में विराट कोहली एंड कंपनी चाहेगी कि वो अपनी टीम को और बड़े चैलेंज के लिए तैयार करे जिससे टीम को फायदा हो. ओपनर के तौर पर पहले टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा एक भी फिर अपने फॉर्म की बदौलत सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को साबित करना चाहेंगे. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली भी ये कह चुके हैं कि रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में समय आ गया है और उन्हें लाल गेंद से क्रिकेट का आनंद लेना चाहिए.
टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप भी कमाल की है जिसमें रोहित के बाद कोहली, पुजारा, मयंक, विहारी जैसे बल्लेबाज मिडल ऑर्डर को मजबूत करने में आगे हैं. इससे पहले की बात करें तो साल 2017 में पूरी भारतीय टीम इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ढेर हो गई थी."Time to let Rohit Sharma enjoy his batting in red ball cricket" - @imVkohli #TeamIndia #INDvSA pic.twitter.com/px6Nhl1sy0
— BCCI (@BCCI) October 9, 2019
भारतीय गेंदबाजों की अगर बात करें तो वो भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. इसमें अश्विन और जडेजा जहां शानदार प्रदर्शन तो कर ही रहे हैं तो वहीं तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी भी बुमराह की नामौजूदगी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एल्गर और डी कॉक शानदार फॉर्म में हैं और टीम इंडिया को बस इन्हीं दो बल्लेबाजों से निपटना है.#TeamIndia all set for the 2nd Test against South Africa.#INDvSA #FreedomSeries pic.twitter.com/GRzzHBhH8t
— BCCI (@BCCI) October 9, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बिजनेस
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion