(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AFG: रोहित-राहुल ने टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी, ये दो रिकॉर्ड भी बने
INDvsAFG: वर्ल्ड कप ग्रुप-2 के अहम मुकाबले में भारत ने रोहित-राहुल की शतकीय साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की.
INDvsAFG: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रन की जीत टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने वाली जीत रही. खास बात यह रही कि शुरुआती दोनों मुकाबलों में फ्लॉप रहे भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया.
जीत की नींव टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने रखी. दोनों ने 88 गेंदों में 144 रन की साझेदारी की. रोहित शर्मा 47 बॉल पर 74 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े. वही केएल राहुल ने 48 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली. इस साझेदारी ने 2 रिकॉर्ड बना दिए.
शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड: टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तानी ओपनर बाबर आजम और रिजवान के नाम सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड (5) है. इनके ठीक बाद अब रोहित-राहुल की जोड़ी का नंबर आता है. दोनों के बीच अब 4 शतकीय साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने भी चार शतकीय साझेदारी की हैं.
टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड: रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 140 रनों की साझेदारी की, जो भारत की ओर से टी-20 में अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी. इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 136 रन बनाए थे.
रोहित-राहुल की जोड़ी के नाम 23 पारियों में 1200 से ज्यादा रन: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित-राहुल की साझेदारी ने उन्हें टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाले साझेदारों की लिस्ट में 5वें स्थान पर ला दिया है. इस मैच से पहले वे 12वें नंबर पर थे. रोहित-राहुल की जोड़ी ने अब तक 23 पारियों में 1212 रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा रन रोहित और शिखर की जोड़ी के नाम है. दोनों ने 52 पारियों में 1743 रन जोड़े हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में क्यों नहीं खेले वरुण चक्रवर्ती? BCCI ने दिया जवाब
राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ से संभालेंगे जिम्मेदारी