T20 World Cup: भारत-अफगानिस्तान मुकाबले में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. कागज़ों पर तो भारत की टीम के आगे अफगानिस्तान कहीं नहीं ठहरती लेकिन दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन को देखें तो मुकाबला बेहद टक्कर का नज़र आ रहा है. टीम इंडिया जहां अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारकर वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है तो वहीं अफगानी टीम 2 बड़ी जीतों के बाद पहली बार किसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के इतने करीब है. दोनों ही टीमों के लिए मुकाबला बेहद खास है. दोनों टीमों में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका आमना-सामना होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. भारत-अफगान मैच की दिलचस्पी बढ़ाने वाले ये खिलाड़ी कौन हैं? आइये पढ़ते हैं..
1. विराट कोहली vs राशिद खान
वर्ल्ड टी-20 रैंकिंग में 5वें नंबर के बल्लेबाज विराट कोहली और तीसरे नंबर के गेंदबाज राशिद खान का आमना-सामना इस मैच के सबसे रोमांचक पल होगा. विराट कोहली जहां दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं वहीं राशिद पिछले कुछ समय से स्पिन गेंदबाजी के बादशाह बने हुए हैं. इस टी-20 वर्ल्ड कप में विराट टीम इंडिया लीड स्कोरर हैं वहीं राशिद ने अपने 3 मुकाबलों में 7 की औसत से रन देते हुए 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है.
2. रोहित शर्मा vs मुजीब उर रहमान
टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक रोहित शर्मा का बल्ला शांत है लेकिन इस मुकाबले में उनसे उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. अफगानिस्तान पर अगर बड़ी जीत चाहिए तो रोहित को एक बड़ी पारी खेलनी होगी. अफगान कप्तान मोहम्मद नबी रोहित शर्मा को रोकने का जिम्मा मुजीब उर रहमान को दे सकते हैं. दरअसल, रोहित शर्मा को स्पिनरों के सामने कई बार संघर्ष करते देखा गया है, ऐसे में अफगान टीम मुजीब के सहारे रोहित को जल्दी पवेलियन भेजने की कोशिश में रहेगी.
3. नजीबुल्ला जादरान vs जसप्रीत बुमराह
इस वर्ल्ड कप में नजीबुल्ला ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 3 मैचों में उनके 88 रन हैं. आज के मैच में टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी इन्हीं पर रहना है लेकिन उनके सामने जसप्रीत बुमराह की चुनौती होगी. बुमराह इस वर्ल्ड कप में भारत के एकमात्र सफल गेंदबाज रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे.
IPL Record : 20 से कम गेंदों में 2-2 बार अर्धशतक लगा चुके हैं ये तीन खिलाड़ी