नई दिल्ली/धर्मशाला: भारतीय टीम ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में चौथे दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्षपूर्ण रही चार टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला पर मेजबान टीम ने 2-1 से अपना कब्जा जमाया. इस ऐतिहासिक टेस्ट के साथ टीम इंडिया के नाम कई छोटे-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं.

आइये एक नज़र डालें इस मुकाबले के 5 रिकॉर्ड्स पर:

# पिछले 13 सालों से भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना देख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम का सपना एक बार फिर टूट गया. साल 2004/2005 के बाद से अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाई है.

# भारत ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज़ को 2-1 से जीत लिया, बल्कि लगातार सात सीरीज़ जीतने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने 6 महीने लंबे इस होम सीज़न में 7 सीरीज़ जीती हैं.

# टीम इंडिया के जुझारू बल्लेबाज़ और अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले अजिंक्य रहाणे देश के उन नौ कप्तानों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच की कप्तानी में जीत का झंडा गाड़ा. रहाणे से पहले महेंद्र सिंह धोनी, पॉली उमरीगर, लिटिल मास्टर सुनील ग्वास्कर, रवि शास्त्री, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और अनिल कुंबले अपने नाम कर चुके हैं.

# साल 1972/73 के बाद ये पहला मौका है जब टीम इंडिया ने 4 या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज़ में कमबैक करते हुए जीत हासिल की है. इससे पहले साल 1972/73 के घरेलू सीज़न में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज़ अपने नाम की थी.

# पिछले 34 सालों में केएल राहुल पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज़ में छह अर्धशतक जमाए हों. आखिरी बार मोहिंदर अमरनाथ ने साल 1982/83 में पाकिस्तान के खिलाफ एक सीरीज़ में 6 अर्धशतक जमाए थे. ऑस्ट्रलिया के खिलाफ आखिरी बार एक सीरीज़ में 6 अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड 1993 में ग्राहम गूच के नाम था. जिस लिस्ट में अब राहुल भी शामिल हो गए हैं.