INDvsAUS: टीम इंडिया की ये 6 स्टार्स सेमीफाइनल में दिलाएंगी जीत
नई दिल्ली: भारत जैसे क्रिकेटप्रेमी देश में भी महिला क्रिकेटरों को अपनी पहचान बताने की ज़रूरत पड़ती है. उसी पहचान को बनाने के लिए आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टीम इंडिया की जीत बहुत ज़रूरी है. महिला क्रिकेट विश्वकप में इतिहास रचने से भारतीय टीम महज़ 2 जीत दूर है.
टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी. जिसमें जीत के साथ वो फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. लेकिन अगर टीम इंडिया को आज ऑस्ट्रेलिया को धूल चटानी है तो उसकी इन 5 स्टार्स का चमकना बहुत ज़रूरी है. क्योंकि अगर आज टीम इंडिया की ये 5 नायिकाएं चली तो फिर ऑस्ट्रेलिया की एक नहीं चलेगी.
आइये एक नज़र डालें कौन 6 आज दिलाएंगी टीम इंडिया को जीत:
मिताली राज: टीम इंडिया को फ्रंट से लीड करने का जिम्मा कप्तान मिताली राज के कधों पर है. मिताली ने इसे पूरे टूर्नामेंट में ये साबित भी किया है. वो टूर्नामेंट में चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने 7 मुकाबलों में शानदार खेल के साथ 356 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 1 शतक समेत 3 अर्धशतक भी जमाए हैं.
पूनम राउत: टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाज़ पूनम राउत ने पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले की धमक से विरोधी खेमों को चित किया है. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज में मिली हार के बावजूद पूनम ने शानदार शतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को चित कर दिया था. पूनम ने इस टूर्नामेंट में 281 रन बनाए हैं. अगर आज ओपनिंग में पूनम का बल्ला चला तो टीम इंडिया की जीत तय हो जाएगी.
स्मृति मंधाना:टीम इंडिया की उभरती हुई स्टार स्मृति मंधाना ने टूर्नामेंट की शुरूआत में 90 और 106 रनों की आतिशी पारी खेल विरोधी टीमों की चिंता बड़ा दी थी. लेकिन उसके बाद उनके बल्ले का जलवा नहीं दिख सका. लेकिन आज अहम मुकाबले में स्मृति से टीम इंडिया को बहुत अधिक उम्मीदें हैं, और अगर स्मृति का अंदाज़ चला तो फिर विरोधी टीम का पस्त होना लपाजमी है. 21 साल की स्मृति ने 30 वनडे मुकाबलों में 927 रन बनाए हैं.
दीप्ती शर्मा: टीम इंडिया की सबसे खतरनाक ऑलराउंडर की पहचान अब दीप्ती शर्मा बन गई हैं. वो इस विश्वकप में लाजवाब प्रदर्शन कर विरोधी टीमों पर अंकुश लगाने में कामयाब रही हैं. साथ ही निचले क्रम में ज़रूरतद पढ़ने पर विरोधी खेमो के खिलाफ बल्ले से भी अपना दम दिखाया है. दीप्ती ने इस टूर्नामेंट में कुल 9 विकेट चटकाए हैं और वो भारत की सबसे सफल गेंदबाज़ भी हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने बल्ले से भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए 177 रन बनाए हैं. टीम के लिहाज़ से वो बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.
झूलन गोस्वामी: टीम इंडिया की सबसे अनुभवी और पेस अटैक की अगवा झूलन गोस्वामी के लिए ये टूर्नामेंट अब तक उतना यादगार नहीं रहा. लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो अपने अनुभव का फायदा उठाकर टीम के काम आ सकती हैं. झूलन ने कुल 162 वनडे मुकाबलों में 190 विकेट चटकाए हैं.
एकता बिष्ट: पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर सनसनी मचाने वाली एकता पर टीम की गेंदबाज़ी की कमान होगी. एकता ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए विरोधी टीमों को रन बनाने से रोका है. उन्होंने अगर आज अपना कमाल दिखाया तो टीम के काम आ सकती हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 9 विकेट चटकाए हैं.