नई दिल्ली/रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहली बार खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीत लिया है. 



4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं. रांची में आज से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में दोनों टीमें सीरीज़ में बढ़त बनाने के इरादे से उतरी हैं. 



भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस हारने के बाद टीम में एक बदलाव किया. ओपनर बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद की जगह मुरली विजय की एक बार फिर से टीम में वापसी हुई है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में तेज़ गेंदबाज़ पेट कमिंस और विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को टीम में जगह दी है. 



चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब तक हुए दो मैचों से एक-एक जीत हासिल कर दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं.



बीते दो टेस्ट मैचों के दौरान पिच, डीआरएस, खिलाड़ियों के बर्ताव और छींटाकशी जैसे विवाद खूब उछले, लेकिन अब दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी देखना चाहेंगे कि तीसरे टेस्ट मैच में कौन सी टीम तमाम विवादों से उबरते हुए मैदान पर बाजी मारती है.



भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की वापसी हो गई है. दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहे मुरली ने तमिलनाडु के साथी खिलाड़ी अभिनव मुकुंद की जगह ली.



भारतीय टीम की हालांकि सबसे बड़ी चिंता कप्तान कोहली का खामोश बल्ला है. कोहली अब तक श्रृंखला में सिर्फ 40 रन बना सके हैं.



सलामी बल्लेबाज के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके लोकेश राहुल और मध्य क्रम में स्थिरता हासिल कर चुके चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे से जरूर भारतीय टीम संतुष्ट होगी.



गेंदबाजी की बात करें तो दुनिया के दो शीर्ष गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी किसी भी विपक्षी के माथों पर चिंता की लकीरें खींचने के लिए काफी है. तेज गेंदबाजी में इशांत शर्मा और उमेश यादव का प्रदर्शन भी अब तक शानदार रहा है.



आस्ट्रेलिया की बात करें तो उसे मिशेल स्टार्क और मिशेल मार्श के बाहर होने से जरूर झटका लगा है. यह दोनों बल्लेबाज चोटिल होकर श्रृंखला से हट चुके हैं. स्टार्क की जगह पैट कमिंस और मार्श की जगह हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ने वापसी की है. 



वहीं बल्लेबाजी में आस्ट्रेलियाई टीम एकबार फिर कप्तान स्टीव स्मिथ, धुरंधर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, अब तक अच्छे फॉर्म में चल रहे मैट रेनशॉ और शॉन मार्श पर निर्भर करेगी.