INDvsAUS: आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी
नागपुर: पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चौथे मैच में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी कि वे अपनी लय को बरकरार रखे औ जीत के साथ सीरीज का अंत करे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. टीम में केन रिर्चडसन की जगह जेम्स फॉकनर को शामिल किया गय है. वही भारतीय टीम कुल तीन बदलाव हुए हैं. तेज गेंदबाज उमेश और मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई जबकि युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है.
भारतीय टीम पहले ही लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है ऐसे में आखिरी मैच में टीम जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार,
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल, जेम्स फॉकनर और एडम जाम्पा.