मेलबर्न: स्टीव स्मिथ का पूरी तरह से बचाव करते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाना गलत है और भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान डीआरएस के विवादास्पद फैसले पर ड्रेसिंग रूम से मदद लेने के आस्ट्रेलियाई कप्तान के फैसले में कोई गलत इरादा नहीं था.



 



यहां जारी बयान में क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि सीए मजबूती से स्मिथ और बाकी आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ खड़ा है.



 



सदरलैंड ने कहा, ‘‘मैं स्मिथ, आस्ट्रेलियाई टीम और ड्रेसिंग रूम की ईमानदारी पर सवाल उठाने वाले आरोपों को गलत मानता हूं.’’ उन्होंेने कहा, ‘‘स्टीव असाधारण क्रिकेटर और इंसान है और कई उभरते हुए क्रिकेटरों का आदर्श है और हमें विश्वास है कि उसके कदम में कोई गलत इरादा नहीं था. ’’ 



 



दरअसल बेंगलुरू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21वें ओवर में जब स्मिथ को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया तब मेहमान टीम के खिलाड़ी इस उलझन में थे कि वे स्मिथ के लिये डीआरएस लें या नहीं लें क्योंकि पहले ही डेविड वार्नर के लिये एक डीआरएस लिया जा चुका था जो भारतीय टीम के पक्ष में रहा था.



 



स्मिथ पहले नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मुड़े ताकि राय ली जा सके लेकिन चीजें तब गर्म होने लगी जब अंपायर ने देखा कि यह बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम से सलाह लेने की कोशिश कर रहा है. मैदानी अंपायर ने तुरंत ही हस्तक्षेप कर स्मिथ को रोकने की कोशिश की लेकिन मामले ने तब और ज्यादा तूल पकड़ लिया जब कोहली भी अधिकारियों से बात करने में शामिल हो गये. 



 



 



डीआरएस के इस्तेमाल के संबंध में नियम स्पष्ट हैं कि ‘ड्रेसिंग रूम से कोई संकेत नहीं दिया जाना चाहिए’. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में स्मिथ ने इसे तूल नहीं देने की कोशिश की और कहा कि उन्हें ‘याद नहीं’ और यह ऐसी चीज है जो उन्होंने नहीं की होगी.