नई दिल्ली/धर्मशाला: जीत-हार का फैसले करने वाली सीरीज़ का आखिरी टेस्ट दमदार तरीके से लड़ा जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के 300 रनों के जवाब में आज रविन्द्र जडेजा और रिद्धीमन साहा की जोड़ी ने टीम इंडिया को बढ़त दिला दी है. धर्मशाला के एचपीसीए में खेले जा रहे निर्णायक टेस्ट के तीसरे दिन की पहली गेंद पर ही कमिंस की गेंद पर फील्ड अंपायर इरस्मस ने रविन्द्र जडेजा को कैच आउट दे दिया. लेकिन इस बार डीआरएस भारत के काम आया और टीम इंडिया ने बेहद नाज़ुक वक्त पर जडेजा का अहम विकेट बचा लिया. 



लेकिन आज के खेल में एक वक्त ऐसा भी आया जब अंपायर्स ने खिलाड़ियों की बताया कि तकनीकी खामी(बिजली विफलता) की वजह से कुछ समय के लिए डीआरएस में बाधा है. दिन के तीसरे ओवर में ही अपायर्स ने खिलाड़ियों को कहा कि डीआरएस में खामी की वजह से गेंद ट्रेक नहीं हो पा रहा है सिर्फ स्निको काम कर रहा है. 



हालांकि मैच के इस पल में दोनों में से किसी भी टीम को डीआरएस की ज़रूरत नहीं पड़ी और कुछ देर बाद ही डीआरएस सुचारू रूप से काम करने लगा. लेकिन मैच के बीच इस पल अगर कोई भी गलत फैसला हो जाता तो वो दोनों टीमों में से किसी को भी भारी पड़ सकता था. 



सीरीज़ के डिसाइडर मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक और वार्नर-वेड के अर्धशतकों की मदद से 300 रन बनाए. जिसके जवाब में तीसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम बल्लेबाज़ी कर रही है.