INDvsAUS: बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में 118 रनों पर रुकी ऑस्ट्रेलिया की पारी
रांची: गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बारिश से बाधित मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 18.4 ओवर में 118 रन पर रोक दिया. बारिश के कारण खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में आठ विकेट पर 118 रन बनाए थे जिसे टीम का अंतिम स्कोर माना गया.
डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक अब छह ओवर का मैच खेला जाएगा जिसमें भारत को जीत के लिए 48 रनों का लक्ष्य मिला है.
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती ओवर में ही बड़ा झटका दिया और डेविड वॉर्नर को सिर्फ आठ रनों पर चलता कर दिया.
इसके बाद ओपनर बल्लेबाज एरॉन फिंच ने एक छोर से मोर्चा संभालने की कोशिश की, लेकिन वे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी को नहीं समझ पाए और 42 रन बनाकर बोल्ड हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर से नाकाम रहे और युजवेंद्र चहल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे.
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों में ट्रेविस हेड ने 9 रन, मोएजिज हेनरिक्स 8 रन जबकि डेनियल क्रिस्चन 7 रनों का योगदान दिया. आखिर में विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन कुछ देर तक पारी संभालाने की कोशिश कि लेकिन वे भी 17 रन बनाकर चलते बने. खेल रोके जाने तक एडम जम्पा 4 रन और एन्ड्रयू टाय 0 रन पर खेल रहे थे.
भारत के लिये जसप्रीत बुमरा और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिये जबकि भुवनेश्वर, पंड्या और चहल को एक-एक विकेट मिला.