धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को टीम इंडिया ने चौथी पारी में 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं. भारत को यह मैच और सीरीज अपने नाम करने के लिए अब 87 रन और चाहिए. दिन का खेल खत्म होने तक लोकेश राहुल 13 और मुरली विजय छह रन बनाकर विकेट पर मौजूद हैं. 



 



पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 137 रनों पर समेट दी. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 300 रनों के जवाब में भारत ने 332 रन बनाए. भारत की पहली पारी सोमवार को पहले सत्र में समाप्त हुई.



 



तीसरे दिन दूसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और चायकाल तक उसने 92 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. दिन के आखिरी सत्र में वह अपने खाते में 45 रन ही जोड़ पाने में सफल रही और पूरी टीम 137 रनों पर पवेलियन लौट गई.



 



टीम के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 45 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए. भारत की तरफ से उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला.