नागपुर: पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 243 रनों का लक्ष्य दिया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और दोनों के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई. इस बीच डेविड वॉर्नर ने वनडे में अपना 17वां अर्द्धशतक पूरा किया और 53 रन बनाए जबकि फिंच 32 रन बनाकर आउट हो गए.
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हेड और मार्कस स्टॉयनिश ने मिलकर टीम के स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई. भारत के लिए खतरनाक हो रही इस जोड़ी को आखिर में अक्षर पटेल ने तोड़ा. ट्रेविस हेड अक्षर पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में 42 रन पर बोल्ड कर हो गए.
इसके बाद मार्कस स्टॉयनिश ने मोर्चा संभालने की कोशिश की लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 46 रनों पर चलता कर दिया.
भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अक्षर पटेल रहे और 10 ओवर में 38 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया. अक्षर के अलावा जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिला जबकि केदार जाधव, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले टीम इंडिया ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 की बढ़त बना रखी है. भारतीय चाहेगी की इस आखिरी मैच को जीतकर सीरीज का अंत करे. वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेला जाएगा.