INDvsAUS: टेस्ट करियर का पहला विकेट लेते ही भावुक हुए कुलदीप यादव
धर्मशाला: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले चाइनामैन गेंदबाज बने. कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला विकेट लेते ही मैदान पर भावुक हो गए. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरूआती झटके देते हुए डेविड वॉर्नर को अपना पहला शिकार बनाया.
कुलदीप ने भारत की टीम को तब ब्रेक थ्रू दिलाया जब भारत को एक विकेट की सख्त दरकार थी. पहला विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और ओपनर डेविड वॉर्नर क्रीज पर जम चुके थे और वह अपनी टीम के लिए लगातार रन बटोर रहे थे. ऐसे में खतरनाक हो रही इस जोड़ी को कुलदीप ने तोड़ा.
कुलदीप की गेंदबाजी से भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर इतने प्रभावित हुए की उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं कुलदीप यादव के वैरिएशन और जिस तरह से उसने शुरूआत की, उससे प्रभावित हूं. ऐसा ही मजबूत प्रदर्शन करते रहो, यह तुम्हारे लिये यादगार मैच हो सकता है. ’’
I am impressed with @imkuldeep18's variations and the way he has started. Keep going strong, this can be your match to shine.
— sachin tendulkar (@sachin_rt) March 25, 2017
आपको बता दें कि कुलदीप को कप्तान विराट कोहली के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. रांची टेस्ट में लगे कंधे में चोट की वजह से कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और निर्णायक मुकाबले में नहीं खेल सके.
वीडियो:
An emotional moment for @imkuldeep18 as he gets his first Test wicket #INDvAUS pic.twitter.com/jeizXiR8OW
— BCCI (@BCCI) March 25, 2017