भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन चाय के समय तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को आज चाय से ठीक पहले मयंक अग्रवाल के रूप में बड़ा झटका लगा जो कि 76 रन बनाकर शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे.


बॉक्सिंग टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और दो नए ओपनर्स मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ने टीम इंडिया को 19 ओवर तक एक भी झटका नहीं लगने दिया. हालांकि लंच से पहले हनुमा, कमिंस का शिकार बने और टीम इंडिया लंच तक 57/1 रही.


लंच से लौटने के बाद टीम इंडिया को एक अच्छी साझेदारी की ज़रूरत थी. अपना पहला मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल ने पहले दिन का पहला जिम्मा अपने कंधो पर उठाया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों पर दहबाव बनाना शुरु कर दिया.


मयंक ने लंच के बाद अपनी शानदार पारी को आगे बढ़ाया और अपना टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. मयंक ने 95 गेंदों में 6 चौकों के साथ पूरा किया अर्धशतक. वहीं दूसरे छोर पर पुजारा का भी उन्हें बखूबी साथ मिला.


दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन इसके बाद जैसे ही टीम इंडिया आराम से सेशन खत्म करने की ओर बढ़ रही थी. तभी मयंक अग्रवाल अपने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने से चूक गए. अग्रवाल 76 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे.


उन्होंने 161 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ शानदा पारी खेली. 123 के स्कोर पर उनका विकेट गिरने के साथ ही चाय काल की घोषणा कर दी गई. चाय के समय तक भारतीय टीम का स्कोर 123/2 रहा. जबकि पुजारा 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.