INDvsAUS: हैंड्सकॉम्ब और मार्श ने भारत के मुंह से छीनी जीत, टेस्ट हुआ ड्रॉ
नई दिल्ली/रांची: पीटर हैंड्सकॉम्ब और शॉन मार्श के बीच हुई 124 रनों की मैच बचाऊ साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट का अंत ड्रॉ पर हुआ और इन दोनों बल्लेबाज़ों को मैच भारत से छीन अपनी टीम को एक मुश्किल ड्रॉ दिलवा दिया. टीम इंडिया की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल करने की उम्मीदों को भी इससे बड़ा झटका लगा है.
तीसरे टेस्ट पांचवे दिन भारतीय टीम मैदान पर मुकाबला जीतने के इरादे से उतरी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के इन दो स्तंभों ने मैच को भारत की तरफ से पूरी तरह से अपने पक्ष में मोड़ लिया. दिन की शुरूआत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 23/2 विकेट से की लेकिन लंच से पहले मेहमान टीम को कप्तान स्टीव स्मिथ और मैच रेनशॉ के रूप में दो सबसे बड़े झटके लगे लेकिन फिर लंच के बाद हैंड्सकॉम्ब और मार्श के बीच 62.1 ओवर में 5वें विकेट के लिए हुई 124 रनों की साझेदारी ने मैच को पूरी तरह से भारत से छीन लिया.
अंतिम सेशन में पहले मार्श और फिर मैक्सवेल के विकेट से मैच थोड़ा रोमांचक हुआ लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अंत तक मोर्चा संभालते हुए टीम को एक आसान ड्रॉ दे दिया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 6 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए.
भारत के लिए दूसरी पारी में जडेजा ने 50 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि इशांत शर्मा और आर अश्विन के नाम 1-1 विकेट आया.
इससे पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान स्टीव स्मिथ(178) और ग्लेन मैक्सवेल के शतकों की मदद से पहली पारी में 451 रनों का पहाड़ा जैसा स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और साहा के शतक की मदद से मेहमान टीम को 603 रन बनाकर करारा जवाब दिया.
मैच में रविन्द्र जडेजा ने 9, उमेश यादव ने 3, अश्विन ने 2 और इशांत ने 1 विकेट चटकाया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पेट कमिंस ने 4, स्टीव ओकीफ ने 3 और हेज़लवुड और लायन ने 1-1 विकेट चटकाया.
लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम मेहमान टीम को ऑल-आउट करने में नाकामयाब रही और अंत में ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ.